बुधवार 26.09.2018
अश्विन कृष्ण पक्ष 1
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज विश्व मूक बधिर दिवस है और ईश्वरचंद्र विद्यासागर, देव आनंद और डा. मनमोहन सिंह के जन्मदिवस हैं*
*सुविचार*
पूर्णविराम का मतलब अंत नहीं होता, क्यूँँकि हम उसके बाद नए शब्द लिख सकते हैं। उसीप्रकार जीवन में अपयश आ जाए तो वह अंत नहीं हो जाता, वह आपके यश की शुरुआत भी हो सकती है! आनंद और हर्ष से जीवन का मजा लो, दुःख दूर रखें और पूर्ण प्रयास करें जीवन की सुगंध को लूटने का। यही सच्ची जिंदगी है.
शादी में बहु क्या लेकर आई, यह तो सब पूछते हैं!
पर कभी ये सोचा कि वह पीछे क्या-क्या छोड़ कर आई है!!
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1580 : ब्रिटिश नाविक फ्रांसिस ड्रेक समुद्री रास्ते से पूरे विश्व का चक्कर लगाकर वापस स्वदेश इंग्लैंड पहुंचे।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।*