गुरुवार 27.09.2018
अश्विन कृष्ण पक्ष 2
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज राजा राममोहन राय स्मृति दिवस और विश्व पर्यटन दिवस हैं*
*सुविचार*
अगर हमारी सोच सकारात्मक है तो :
ध्वनि संगीत बन जाती है,
शरीर की हर हरकत नृत्य बन जाती है,
मुस्कराहट ठहाकों में बदल जाती है,
दिमाग जैसे साधना में रम जाता है और
जिन्दगी एक उत्सव बन जाती है.
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1290 : चीन के चिली की खाड़ी में भूकंप से करीब एक लाख लोगों की मौत हुई।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी पिसनहारी की मढ़िया जबलपुर म.प्र. का है।