पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,071 of 35,265 in Wall Photos

गुरुवार 11.10.2018
आश्विन शुक्ल पक्ष 3
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*आज भारत रत्न जयप्रकाश नारायण एवं फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का जन्मदिवस और विश्व डाक सप्ताह के अंतर्गत मेल दिवस है।*

*सुविचार*

दुनिया में सिर्फ़ दो तरह के व्यक्ति जिन्दगी में असफल रहते हैं:
1. जो किसी की नहीं सुनते हैं और
2. जो सबकी सुनते हैं.

आपकी शारीरिक ऊर्जा सीमित है, इसका असीमित उपयोग न करें.
आपकी आंतरिक ऊर्जा असीमित है, इसका सीमित उपयोग न करें.

अज्ञात

*इतिहास में आज*

1869 : अमेरिकी खोजकर्ता थॉमस एडीसन ने अपनी पहली आविष्कार पर एक पेटेंट के लिए आवेदन किया। इस इलेक्ट्रिक मशीन का इस्तेमाल वोटों की गिनती के लिए किया गया था।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।*

चित्र श्री जैन मंदिरजी बेलगछिया कोलकाता प.बं. का है।