इस तस्वीर को नेशनल #ज्योग्राफिक चैनल की बेहतरीन तस्वीर क़रार दिया गया है ।
जब कैमरामैन ने फोटो शूट किया तो वह भी रो पड़ा।क्योंकि हिरनी अपने बच्चे के हमराह थी, जब चीतों ने हमला किया, वह खुद भाग सकती थी लेकिन उसने अपने आपको दरिंदों के सामने पेश कर दिया ताकि बच्चा जान बचाकर दौड़ जाए और बड़े इत्मीनान के साथ भागते बच्चे को देख रही है, कि ममता अपना हक अदा करने में कामयाब हो गई....अत्यंत मार्मिक दृश्य जब भी किसी को अपने माँ पिताजी से कोई शिकायत हो तो इस तस्वीर को देख लेना