पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,390 of 35,350 in Wall Photos

सोमवार 15.10.2018
आश्विन शुक्ल पक्ष 6
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्मदिवस है*

*सुविचार*

बेटियों को हमेशा प्यार करना चाहिये क्योंकि :

उनका हँसना घर में संगीत की तरह होता है.
जब वह बोलती है तो बिना किसी रुकावट के बोलती ही जाती है और कहना पड़ता है कि बस अब चुप भी कर.
पर जब वह चुप रहती है तो माँ पूछती है कि तबीयत तो ठीक है? पिता कहते हैं कि आज घर में सन्नाटा क्यों है? भाई कहता है कि आज मौसम क्यों खराब है?

बेटियां घर में वास्तव एक सतत् चलने वाले संगीत के समान होती हैं.

अज्ञात

*इतिहास में आज*
1542 : मुग़ल सम्राट अकबर का जन्म हुआ। उनका पूरा नाम अबुल फ़त्ह जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर था।
1932 : टाटा कंपनी ने टाटा संस लिमिटेड नामक देश की पहली एयर लाइन की शुरुआत की। भारत सरकार द्वारा अधिग्रहण के बाद यही कंपनी एयर इंडिया कहलाई।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।*

चित्र श्री जैन मंदिरजी हाथीसिंह अहमदाबाद गुज. का है।