मंगलवार 16.10.2018
आश्विन शुक्ल पक्ष 7
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज विश्व खाद्य दिवस है*
*सुविचार*
*जिंदगी*
जिंदगी हमें दिया गया एक अनमोल उपहार है आज भी और आने वाले प्रत्येक दिन. आइये कल के लिए सपने देखें पर आज में जियें. थोडा जीने के लिए हमें भरपूर प्यार की जरूरत होती है और प्यार साधारण को असाधारण में बदल देता है. जिंदगी एक जीने योग्य यात्रा है. जिंदगी की महक को सूंघने के लिए समय निकालें. आइये जिंदगी की नियामतों को गिनें जैसे बच्चे आसमान में तारे गिनते हैं. खुशहाल जिंदगी का रहस्य किसी खजाने की तिजोरी में बंद नहीं है यह तो हमारे ह्रदय में है. यह तो छोटी छोटी खुशियों में निहित है जिन्हे हम बड़ा कर सकते हैं. अब और इंतज़ार न करें... जिंदगी को उत्साह पूर्वक जियें और जिंदगी जीना सीखें.
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1968 : भारतवंशी हरगोविन्द खुराना को दवा और शरीर विज्ञान के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।*