बुधवार 24.10.2018
आश्विन शुक्ल पक्ष 15
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं*
*आज संयुक्त राष्ट्र संघ स्थापना दिवस,*
*विश्व पोलियो दिवस,*
*विश्व विकास सूचना दिवस* *और भारत तिब्बत सीमा पुलिस का स्थापना दिवस हैं*
*सुविचार*
मानाकि दुनिया बुरी है पर हम तो अच्छे बन सकते हैं।
जो उड़ते है अहम के आसमान में,
उन्हें ज़मीन पर आने में वक़्त नहीं लगता।
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,
वक़्त को गुज़रने में वक़्त नहीं लगता।
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1577 : चौथे सिख गुरु रामदास ने अमृतसर शहर की स्थापना की, शहर का नाम तालाब अमृत सरोवर के नाम पर रखा गया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी पपौराजी टीकमगढ़ म.प्र. का है।