पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 3,668 of 35,368 in Wall Photos

Rajma Sandwich - tiffin recipe

सामग्री---
ब्राउन ब्रेड स्लाइस - 8
उबली राजमा - 1/2 कप
कटी हुई प्याज - 1
कटे हुए टमाटर - 1
हरी मिर्च बारीक कटी हुई - 1
हरा धनिया पत्ती - 1टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टी स्पून
नमक - स्वाद के अनुसार
ऑलिव ऑयल - 1/2 टेबल स्पून
खट्टी हरी चटनी - जरूरत के अनुसार
विधि--
1.सबसे पहले राजमा को मैस कर लें और उसे एक बॉल में डाल दें
2.अब हरी चटनी को छोड़ कर उसमें बाकि सभी सामग्री डाल कर अच्छी तरह से मिला लें
3. ब्रेड के स्लाइस में चटनी लगाकर थोड़ा सा
मिश्रण डाल कर एकसार करें
4.अब दूसरे स्लाइस पर भी चटनी लगाएं और
उसके ऊपर रख दें
5.ग्रिलर में घी लगाकर गर्म करें और सैंडविच को रख कर ग्रिल करें
लीजिये गर्म - गर्म राजमा सैंडविच टोस्ट तैयार हैं
टॉमेटो सॉस के साथ सर्व करें