सोमवार 12.11.2018
कार्तिक शुक्ल पक्ष 5
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज महामना मदन मालवीय की पुण्य तिथि, राष्ट्रीय पक्षी दिवस और विश्वविख्यात पक्षी विशेषज्ञ डॉ. सालीम अली का जन्म दिवस हैं*
*सुविचार*
जिस तरह प्यासे को जल, भूखे को रोटी, रोगी को औषधि, संतप्त को सांत्वना, परतंत्र को स्वतन्त्रता, बंधक को मुक्ति, भयभीत को अभय, क्रोध को क्षमा, असहिष्णुता को सहनशीलता, आग को पानी, क्रूरता को कोमलता की जरूरत होती है, ठीक वैसे ही एक व्यथित / पीड़ित व्यक्ति को करुणा और सहानुभूति की आवश्यकता होती है.
करुणा, यथार्थात, एक ऐसी बेशकीमती दौलत है, जिसे पा कर सम्भवतः फिर किसी धन दौलत की जरूरत नहीं है.
*सुबह का मतलब सिर्फ सूर्योदय नहीं होता है। यह तो सृष्टि की एक खूबसूरत घटना है। जहाँ अंधकार को मिटाकर सूरज हर रोज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।*
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1847 : ब्रिटेन के चिकित्सक सर जेम्स यंग सिंप्सन ने एनेस्थेटिक के रूप में पहली बार क्लोरोफार्म का प्रयोग किया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*