बुधवार 14.11.2018
कार्तिक शुक्ल पक्ष 7
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु का जन्मदिवस, बाल दिवस, विश्व मधुमेह दिवस, राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह और राष्ट्रीय भूमि संसाधन संरक्षण सप्ताह हैं।*
*सुविचार*
इससे पहले कि.....................
यह देश, यह दुनिया एक बड़ा कत्लखाना बने, हम इन कत्लखानों को, जिन्होंने आदमी के भीतर कत्लखाने जन्मना शुरू कर दिया है, बंद कराएं और एक ऐसी शुरुआत करें जहां दुनिया की हर धड़कन -- धरती की, गगन की, समंदर की -- प्रणम्य हो और जीवन के प्रति सम्मान की भावना सर्वप्रथम हो. कत्लखानों पर ताले डाल कर, तय है, हम मनुष्य जीवन की गुणवत्ता का ही सम्मान करेंगे तथा आने वाली पीढ़ीयों के लिए एक मशाल उनके हाथों में सौंपेंगे.
स्व. नेमीचंद जैन
*सभी कहते हैं ये हमारे घर की बहु है,*
*कोई ये क्यों नहीं कहता कि ये हमारी बहु का घर है।*
*इतिहास में आज*
1533 : स्पेन के खोजकर्ताओं ने दक्षिणी अमरीका के उत्तर पश्चिम में स्थित एक्वाडोर का पता लगाकर उसे अपने उपनिवेश में शामिल कर लिया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी जीवन ज्योति कॉलोनी सतना म.प्र.का है।