शुक्रवार 23.11.2018
कार्तिक शुक्ल पक्ष 15
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं*
*आज महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु का जन्मदिवस और विश्व सिस्टम इंजीनियर्स दिवस है*
*सुविचार*
सबसे विनाशकारी आदत -----चिंता
सबसे बड़ा आनंद -----दान
सबसे बड़ा नुकसान -----आत्म सम्मान का खोना
सबसे बड़ा संतुष्टि देना वाला कार्य-----दूसरों की सहायता करना
सबसे बड़ा व्यक्तित्व का दोष-----स्वार्थी होना
सबसे बड़ा प्राकृतिक संसाधन-----हमारा युवक
सबसे बड़ा प्रयास-----प्रोत्साहन देना
सबसे बड़ी समस्या जिससे निजात पाना-----भय
सबसे बड़ी नींद की दवा-----दिमाग की शान्ति
असफलता की सबसे बीमारी------बहाने बाजी
जिन्दगी में सबसे ताकतवर चीज-----प्यार
सबसे खतरनाक बीमारी-----गप्पें मारना
दुनिया का सबसे विश्वसनीय कम्प्यूटर -----दिमाग
अन्तिम वस्तु -----आशा
सबसे खतरनाक शस्त्र-----जबान
सबसे ताकतवर शब्द ----- मैं कर सकता हूँ.
सबसे बड़ी पूँजी-----विश्वास
सबसे बेकार भाव----- स्वयम् पर दया करना
सबसे अच्छा आभूषण -----मुस्कराहट
सबसे अच्छी प्रवत्ति -----उत्साहित रहना.
*उम्र को हराना है, तो शौक़ ज़िंदा रखिए।*
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1927 : ऑटोमेटेड म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट नाम की कंपनी ने पहला ज्यूक बॉक्स तैयार किया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*