शनिवार 24.11.2018
मगसिर कृष्ण पक्ष 1
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री उमा देवी खत्री (टुनटुन) का निधन हुआ था।*
*सुविचार*
*कष्ट को अग्नि कहा है लेकिन*
मिट्टी का कच्चा घड़ा अग्नि परीक्षा देता है,
कच्चे फल सूर्य की संतप्त किरणों से तपते हैं तब मधुर और सुस्वादु होते हैं ,
फूल सुई में बिंधकर ही गले का हार बनते हैं ,
चन्दन घिसने पर ही सुगन्ध देता है ,
अत: कष्टों मे तपकर ही जीवन सोना बनता है !
*गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी, साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं!*
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1831 : ब्रिटेन के भौतिकशास्त्री माइकल फेरेडे ने बिजली की खोज की।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी नया मंदिर ललितपुर उ.प्र. का है।