पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 4,916 of 35,370 in Wall Photos

ज्ञान और चरित्र
--------------------

जिस प्रकार
डाक्टर हमें दवाई
देता है ।

हमारा कार्य है सिर्फ
दवाई को गले
से नीचे उतारना
और
बताए गए परहेज
रखना ।

उसके बाद आपने
कुछ नही करना है ।
जो भी करना है वह
दवाई स्वयं ही
करेगी ।

उसका असर
कुछ समय बाद
आपके शरीर में
अपने आप ही दिखाई
देने लगेगा ।

इसी प्रकार

आपको
ज्ञान जहां से भी
मिले , नव देवताओं से
यहां किसी भी व्यक्ति से
वटसप से
अपने गले उतारते
जाईए ।

आपको और कुछ
नही करना है ।
उसका असर धीरे-धीरे
आपके चरित्र में
स्वतः ही दिखाई
देने लगेगा ।

क्योंकि

ज्ञान के अभाव में
चरित्र कितना ही सम्यक
हो । वह शून्य के
समान होता है ।

और

ज्ञान के बाद
चरित्र जैसा भी हो
वह सम्यक चरित्र होता है ।

संकलन..
अनिल जैन "राजधानी"
श्रुत संवर्धक