पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 5,288 of 35,370 in Wall Photos

नीदरलैंड सरकार ने हमारे ग्रंथों का महत्व समझते हुए 2018 में कानून पारित कर अपने सभी विद्यालयों में कक्षा 5 से श्रीमद्भागवत गीता की शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है ...।नीदरलैंड ही नहीं युरोप के अधिकांश देश अपनी शिक्षा व्यवस्था में हमारे ग्रंथों की शिक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं और वँहा के स्कूल में इन ग्रंथों को समझने के लिये सँस्कृत अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई जा रही है
नीदरलैंड ने हमें अपनी संस्क्रति पर गौरवांवित होने का अवसर दिया है ..
पर दुख का विषय यह है कि राजनातिक प्रतिद्वंधता
और समाज में पाश्चात्य संस्क्रति की चमक के कारण हम बच्चों में इनकी शिक्षा को अहमियत ही नहीं देते हैं । हम लोग ये समझने लगे हैं कि जो शिक्षा हमारे जीवनयापन और भौत्तिक सुख सुविधाओं को जुटाने में सक्षम है केवल वो ही सही है । लेकिन ये धारणा गलत है । समाज में वेदिक शिक्षा न होने के कारण नेतिक मूल्यों का ह्रास होता जा रहा है । इसलिये ये जरूरी है कि हम अपने वेदिक ग्रंथों के ज्ञान को पहचानें और अपनी शिक्षा पद्धति में फिर से वेदिक ज्ञान को पुन : स्थापित करने के लिये एक जन आंदोलन के जरिये एक प्रयास करें ।