मंगलवार 11.12.2018
मगसिर शुक्ल पक्ष 4
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज संयुक्त राष्ट्र बाल कोष दिवस, अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस, भारत रत्न और पद्मविभूषण से नवाजे गये मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर स्मृति दिवस और मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का जन्मदिवस हैं।*
*सुविचार*
"तन की खूबसूरती एक नेमत है,
पर सबसे खूबसूरत आपकी "ज़बान" है.
चाहे तो दिल "जीत" ले
चाहे तो दिल "चीर" दे"!!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता हैं
लेकिन किस्मत और नसीब नही !!
"श्रेय मिले न मिले, अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें...!!"
*कभी भी समय की कमी की शिकायत न करें. आपको भी निश्चित ही प्रति दिन उतने ही घंटे का समय मिलता है जितना -- महात्मा गांधी, डॉ. अम्बेडकर, पं. नेहरू, मदर टेरेसा आदि को मिला था.*
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1858 : बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और यदुनाथ बोस कलकत्ता विश्वविद्यालय से कला विषय के पहले स्नातक बने।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी शिवाजी नगर उदयपुर राज. का है।