शनिवार 15.12.2018
मगसिर शुक्ल पक्ष 8
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति दिवस है।*
*सुविचार*
मनुष्य भी अपनी इच्छाओं को देखकर अपनी आवश्यकताएं आसमान के बराबर मानने लगता है। जब विवेक के आधार पर जब सत्य का आभास होता है तो दृष्टिकोण बदलने में देर नहीं लगती है।
*आपको अपने निर्णय के लिए किसी को सफाई देने की आवश्यकता नहीं है। यह आपकी जिन्दगी है इसे बिना किसी पश्चाताप के जिएं।*
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1939 : अमेरिका के डेलावेयर में पहली बार नॉयलन के धागों का व्यवसायिक उत्पादन शुरू हुआ।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी थूबोन जी अशोकनगर म.प्र. का है।