परम पूज्य शंका समाधान प्रणेता गुरु द्वय *108 मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज,108 मुनि श्री विराट सागर जी महाराज का मंगल आगमन शनिवार 15/12/2018 प्रातः 8.00 बजे *अतिशय क्षेत्र बनेडियाजी* पर होने जा रहा है,,
आप से निवेदन है कि इस पावन अवसर पर पावन तीर्थ बनेडिया जी पर *सुबह 7.30 बजे पहुच कर गुरुदेव की मंगल आगवानी करने* अवश्य पधारें एवम् पुण्यार्जन करें।
आप विहार में भी पधार कर पुण्यार्जन करे......
___________________________
*आयोजक एवम् निवेदक*
श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बनेडिया जी मन्दिर ट्रस्ट कमेटी।