मंगलवार 18.12.2018
मगसिर शुक्ल पक्ष 11
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस, मद्य निषेध दिवस और अंतरराष्ट्रीय घुमंतु दिवस हैं।*
*सुविचार*
प्रतिदिन चाहे एक पंक्ति ही स्वाध्याय कीजिये पर नियमपूर्वक कीजिये. तत्वज्ञान में, शास्त्र में महान शक्ति है. पर्वतारोही एक सूत्र (रस्सी) ऊपर फेंक कर बाँध देते हैं और फिर उस सूत्र (रस्सी) के सहारे स्वयं ऊपर चढ़ जाते हैं. इसी प्रकार हम अपने धर्म के सूत्रों, वाक्यों, को याद करते हैं, मन में अंकित कर लेते हैं, उनकी अनुभूति करते हैं, उनके अर्थ का चिंतन करते हैं तो उस सूत्र (रस्सी) की भाँति ये सूत्र भी हमारे जीवन को उंचा उठाने में सहायक होते हैं. जैसे नसैनी ऊपर चढ़ने में माध्यम है, साधन है, उसी प्रकार धर्म सूत्र भी हमारे जीवन को उंचा उठाने में सहायक हैं, साधन हैं, आधार हैं.
आचार्य श्री १०८ विद्यानंद जी महाराज
"गुरु वाणी" पुस्तक से
*पुरुषार्थ की पूर्णता मानव ही कर सकता है।*
*इतिहास में आज*
1902 : इटली के प्रसिद्ध अविष्कारक मार्कोनी ने पहला रेडियो स्टेशन बनाया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*