मंगलवार 25.12.2018
पौष कृष्ण पक्ष 3
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज ईसा मसीह का जन्मदिवस, समाजसेवी और एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता मदन मोहन मालवीय का जन्मदिवस, देश के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस, भारत के अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का स्मृति दिवस और भारत के 7वें राष्ट्रपति ज्ञानी जेल सिंह का स्मृति दिवस हैं।*
*सुविचार*
दूसरों से अपेक्षा रखना अपनी क्षमताओं पर आघात करने जैसा है। आप जब-जब किसी काम को स्वयं न कर दूसरों से अपेक्षा रखते हैं तब-तब आपकी क्षमता प्रभावित होती है। और आप वो बनने से चूक जाते हैं जो आप बन सकते थे।
अपेक्षा अगर दूसरों से की जाती है तो वह कष्टदायी होती है और अपेक्षा अगर स्वयं से की जाती है तो वह प्रतिभा बन जाती है।
शास्त्रों में कहा गया है कि "आशा ही परमं दुखं, नैराश्यं परमं सुखं"। दूसरों से अपेक्षा रखना अगर परम दु:ख है तो फिर अपेक्षा किसलिए ? तुम अपनी क्षमताओं पर यकीन तो करो वाकई तुम बहुत कुछ हो।
*हमेशा आप सही समय का इंतज़ार नहीं कर सकते हैं. कभी कभी आपको छलांग लगाने का खतरा भी उठाना पड़ता है.*
*इतिहास में आज*
1665 : लुई चौदहवें के शासनकाल में ब्रिटेन से राजनैतिक, आर्थिक व साम्राज्यवादी मामलों में प्रतिस्पर्धा के लिए भारत में फ़्रांस की ईस्ट इंडिया कम्पनी का गठन हुआ।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी कुम्भोज बाहुबली महा. का है।