पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 5,909 of 35,378 in Wall Photos

#अनुकरणीय

हेलो !!!!माधवी।

हाँ बोलो रश्मि ।

यार आज 31 दिसंबर की रात है, चल कुछ मौज मस्ती हो जाये। शहर के पांच सितारा होटल में 10000 रुपये में युगल दंपतिरके लिए टेबल बुकिंग हो रही है। उसमें डिस्को, शराब और खाना पीना सब है। हम लोग जा रहे हैं, तुम मियां बीबी भी चलो।

नहीं रश्मि, तुम्हें तो मालूम है मुझे इस तरह के डिस्को, शराब के मौहाल में मजा नही आता।
ठीक है जैसी तेरी मर्जी।

अगले दिन--
हेलो !!! नव वर्ष की शुभकामनाएं रश्मि। कैसी रही कल की पार्टी।
अरे यार शराब और धुऐं की वजह से सिर अभी तक भारी है, कुछ अच्छा नही लग रहा। भीड़ मे पति की जेब कट गयी सो अलग। पर तू तो बहुत खुश लग रही। बता केसे सेलिब्रेट किया तूने।
माधवी बोली- भई हमने तो 10000 रुपये के 40 कम्बल खरीदे और रात 10 बजे गाड़ी में डालकर हम पति पत्नी निकल गए। और जब तुम लोग डांस और शराब के नशे में मस्त रहे होंगे। तब हम लोगों ने सर्दी की कड़कती रात में खुले बेसहारा लोगों को वो कम्बल बांटे। और ईश्वर को धन्यवाद दिया कि उसने हमें इतना सामर्थ्य दिया। हमारा तो नया साल उन्ही लोगो की खुशियों के साथ आया।
यार, सही किया तूने और यह कह रश्मि ने फ़ोन काट दिया।

☺️ऋतू जैन☺️