बुधवार 02.01.2019
पौष कृष्ण पक्ष 12
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*सुविचार*
अगर मेरे पास एक रुपया है और आपके पास भी एक रुपया है और हम एक दूसरे से बदल लें तो दोनों के पास एक एक रुपया ही रहेगा। अगर मेरे पास एक विचार है एवं आपके भी पास एक विचार है और दोनों आपस में बदल लें तो दोनों के पास दो दो विचार होंगे। आश्चर्यजनक है न!!! विचारों का आदान प्रदान जारी रखिये और मानसिक पूंजी बढ़ाते रहिये।
*सभी वस्तुओं की एक्स्पायरी डेट होती है पर सद्विचारों की कोई एक्स्पायरी नहीं होती है। इनका असीमित संग्रहण करना चाहिए।*
*इतिहास में आज*
1843 : डाक सेवा, नियमित रुप से आंरभ हुई और ऑस्ट्रिया की राजधानी वियेना में पहली पत्र पेटिका लगाई गयी।
*क्या आप जानते हैं?*
अगर बैकग्राउंड में हल्का संगीत बज रहा हो तो आप अधिक ध्यान से कार्य करते हैं।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी चैनपुरा माण्डलगढ़ भीलवाड़ा राज. का है।