शनिवार 05.01.2019
पौष कृष्ण पक्ष 15 (अमावस्या)
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*सुविचार*
जिंदगी हमें दिया गया एक अनमोल उपहार है।
आज भी और आने वाले प्रत्येक दिन.
आइये कल के लिए सपने देखें पर आज में जियें.
थोड़ा जीने के लिए हमें भरपूर प्यार की जरूरत होती है, और प्यार साधारण को असाधारण में बदल देता है. जिंदगी एक जीने योग्य यात्रा है.
जिंदगी की महक को सूंघने के लिए समय निकालें. आइये जिंदगी की नियामतों को गिनें,
जैसे बच्चे आसमान में तारे गिनते हैं.
खुशहाल जिंदगी का रहस्य किसी खजाने की तिजोरी में बंद नहीं है।
यह तो हमारे ह्रदय में है.
यह तो छोटी छोटी खुशियों में निहित है,
जिन्हे हम बड़ा कर सकते हैं.
अब और इंतज़ार न करें...
जिंदगी को उत्साह पूर्वक जियें।
*मनुष्य का असली चरित्र तब सामने आता है जब वो नशे में होता है! फिर नशा चाहे धन का हो, पद का हो, रूप का हो या शराब का !!*
*इतिहास में आज*
1914 : अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने पहली बार कर्मचारियों का एक दिन का भत्ता पांच डॉलर देने की सीमा निर्धारित करके दुनिया के सामने न्यूनतम वेतन का उदाहरण पेश किया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*