पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 6,198 of 35,378 in Wall Photos

सोमवार 07.01.2019
पौष शुक्ल पक्ष 2
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545

*सुविचार*

एक किसान फसल उठाने के बाद सबसे पहले जो काम करता है, वह है अगली फसल के लिए उनमें से सर्वोत्तम बीजों का चुनाव करना और उन्हें सुरक्षित भंडार घर में रख देना। किसान की तरह हमें भी अपने मन में केवल सर्वोत्तम विचारों का ही भंडारण करना चाहिए। जिस प्रकार उत्तम बीजों से उत्तम फसल पाई जा सकती है, उसी प्रकार सकारात्मक सोच रूपी बीज ही उचित अवसर पाकर व्यक्ति तथा समाज के लिए उत्तम सृजन करते हैं।

*प्रतिभा ईश्वर से मिलती है, आभारी रहें। ख्याति समाज से मिलती है, आभारी रहें। लेकिन मनोवृत्ति और घमंड स्वयं से
मिलते हैं, सावधान रहें।*

*इतिहास में आज*

1929 : मदर टेरेसा ने कलकत्ता (अब कोलकाता) पुहंचकर गरीब और रोगग्रस्त लोगों के बीच सेवा कार्य शुरु किया।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*

चित्र श्री जैन मंदिरजी बैंगलोर कर्नाटक का है।