भोपाल के वल्लभ भवन स्थित पार्क में आज प्रदेशवासियों और साथियों के साथ #वंदेमातरम का गान किया। यह इसलिए करना पड़ा, क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे बंद करने का षड्यंत्र किया था। आखिरकार जनता के दबाव में सरकार ने अपने फैसले को वापस लेते हुए इसे नये स्वरूप में प्रारम्भ करने का फैसला लिया। राष्ट्र और राष्ट्र भावना ही सर्वोपरि है। इससे ऊपर कुछ नहीं। यह केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र भक्ति का पर्याय है। वंदेमातरम का केवल एक अर्थ है भारत माता की जय। जब भी इसे गायें, मन में यही भाव हो कि हमारा राष्ट्र आगे बढ़े। इसका सम्मान और गौरव बढ़े। जय हिन्द! जय भारत! #वंदेमातरम!