बुधवार 09.01.2019
पौष शुक्ल पक्ष 3
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज विश्व प्रवासी दिवस है।*
*सुविचार*
तनाव में हैं? मेरे बारे में विचार कीजिये.
उदास हैं? मुझे याद कीजिये.
अकेलापन महसूस कर रहे हैं?मुझे महसूस कीजिये.
नींद आ रही है?सपने में मुझे देखिये.
मेरा नाम है: .......
आत्म विश्वास.मुझ पर हमेशा भरोसा रखिए।
*जिंदगी जबरदस्त है। इसे जबर्दस्ती न जियें। जबरदस्त तरीके से जियें।*
*इतिहास में आज*
1915 : महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद बांबे (अब मुंबई) पहुंचे।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*