शनिवार 12.01.2019
पौष शुक्ल पक्ष 6
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज स्वामी विवेकानंद जन्मदिवस और राष्ट्रीय युवा दिवस हैं।*
*सुविचार*
जिस तरह प्यासे को जल, भूखे को रोटी, रोगी को औषधि, संतप्त को सांत्वना, परतंत्र को स्वतन्त्रता, बंधक को मुक्ति, भयभीत को अभय, क्रोध को क्षमा, असहिष्णुता को सहनशीलता, आग को पानी, क्रूरता को कोमलता की जरूरत होती है, ठीक वैसे ही एक व्यथित / पीड़ित व्यक्ति को करुणा और सहानुभूति की आवश्यकता होती है.
करुणा, यथार्थात, एक ऐसी बेशकीमती दौलत है, जिसे पा कर सम्भवतः फिर किसी धन दौलत की जरूरत नहीं है.
*ज्ञान सदैव अद्यतन करते रहें। नहीं तो आउट ऑफ डेट हो जाएंगे।*
*इतिहास में आज*
1908 : पेरिस स्थित एफिल टॉवर से पहली बार लंबी दूरी का वायरलेस संदेश भेजा गया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी गोमटगिरी इंदौर म.प्र. का है।