पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 6,810 of 35,505 in Wall Photos

आकाश में पतंग बन
उड़ रहा उमंग संग
मन मेरा अनंत आसमान में

हौसले की डोर है
उम्मीद की कमान है
झूमना है आज आसमान में

चाहतों से मन सजा है
लालसा दिल में बसा है
चाह है क्षितिज का छोर पाने की

संतुलन है जोते का
साथ है हवाओं का
बादलों के पार आज जाना है

रंग रूप हैं अनेक
बस उड़ान है विशेष
एकता का गीत नभ में गाना है

चुनौतियों भरा डगर है
हार का तनिक न भय है
पचनान अपनी पाना है जहान में

✍ #रागिनीप्रीत