बुधवार 16.01.2019
पौष शुक्ल पक्ष 10
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*सुविचार*
जीवन तो एक सिलसिला है,
वह इसी तरह चलेगा, इसी तरह चलेगा ।
"जो आपको मिला है उस में खुश रहिये और भगवान का शुक्रिया कीजिए क्योंकि आप जो जीवन देख रहे है वो जीवन कई लोगों ने देखा तक नहीं है।"
"खुश रहिये , मुस्कुराते रहिये और अपनों को भी खुश रखिये।
*जो गाना चाहते हैं वे हमेशा गीत भी ढूँढ लेते हैं. मतलब जहाँ चाह वहां राह.*
*इतिहास में आज*
1769 : कलकत्ता (अब कोलकाता) के अकरा में पहली बार सुनियोजित घुड़दौड़ का आयोजन किया गया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*