पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 7,209 of 35,462 in Wall Photos

मायावती के बगल में नीले सूट में खड़े इस शख्स को पहचानते हैं ???

ये हैं 20 साल पहले तक गरीब रहे मायावती के भाई आनद कुमार के बेटे यानी मायावती के भतीजे आकाश।

यानी राजा के वारिस की तरह ये नए राजकुमार हैं, जैसे लालू जी के राजकुमार तेजस्वी , करुणानिधि के राजकुमार स्टालिन , मुलायम जी के राजकुमार अखिलेश , ममता के राजकुमार अभिषेक , नेहरू ,इंदिरा और राजीव के राजकुमार राहुल।
जय हो तथाकथित प्रजातंत्र की ।

अब बाकी के फोटो को गौर से देखिये । आकाश के पैर में जो जुता है वो #Gucci का है। इसकी कीमत करीब करीब 70 हजार है रुपये है।
वैसे वो कोई बिजनैसमैन नहीं मात्र मायावती का भतीजा है मात्र इसलिये वो पार्टी का उत्तराधिकारी भी है , ऐशो आराम भी।
दलित दलित करते करते कब ये खुद डाकू बने पता ही नहीं चला।