पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 7,309 of 35,413 in Wall Photos

शनिवार 19.01.2019
पौष शुक्ल पक्ष 12
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545

*सुविचार*

जब गरूड़ के पंख पुराने और कमजोर हो जाते हैं तो उसे उड़ने में परेशानी होती है. तब वह दूर ऊंची पहाड़ियों में जाकर एकांत अकेले छिप कर बैठ जाता है. वहाँ रहकर वह अपने पंखों को पूरी तरह से उखाड़ देता है. वह एकांत में छिप कर तब तक बैठा रहता है जब तक कि उसके नए पंख नहीं आ जाते. नए पंख आने पर फिर वह पुनः छिपने के स्थान से निकल कर आसमान की ऊंचाइयों को नापता है.
हमें कभी कभी अपनी पुरानी आदतों और वस्तुओं का बोझ हलका कर देना चाहिए ताकि नए के लिए स्थान बन सके.

*अक्ल तो हो, पर डेढ़ न हो।*

*इतिहास में आज*

1990 : दक्षिण अफ्रीका के साथ क्रिकेट खेलने पर लगे प्रतिबंध की अनदेखी करते हुए इंग्लैंड से 15 क्रिकेटरों का एक दल दक्षिण अफ्रीका के साथ क्रिकेट खेलने के लिए जोहानेसबर्ग पहुंचा।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*

चित्र श्री जैन मंदिरजी सिद्धवरकूट खंडवा म.प्र. का है।