सोमवार 21.01.2019
पौष शुक्ल पक्ष 15
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*सुविचार*
*जिंदगी में ये काम कभी न भूलें*
यात्रा,
पढ़ना,
बालपन,
रचनात्मकता,
जिज्ञासु होना,
मित्रता,
अवलोकन,
नृत्य,
जिंदगी को अलग दृष्टिकोण से देखना,
आनंद लेना,
हास्य की संवेदना,
अपने काम को प्यार करना,
गीतों को प्यार करना और
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या हैंं,
जिंदगी को प्यार अवश्य करें.
*जब कभी बोलना, वक्त पर बोलना।*
*मुद्दतों सोचना, मुख़्तसर बोलना।*
*इतिहास में आज*
2008 : भारत ने इस्त्रायल का एक जासूसी सैटेलाइट का प्रक्षेपण कर उसे सफलतापूर्वक पोलर आर्बिट में स्थापित किया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*