कुम्भ में हमारे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने हमारे स्टेशनों पर आए हुए यात्रियों/तीर्थयात्रियों की हर संभव सहायता की है,इस भावना के साथ कि तीर्थयात्रियों की सेवा ही सबसे बड़ा तीर्थ और पुण्य है।संलग्न हैं 'कुम्भ रेल सेवक' की परिकल्पना को चरितार्थ करते हमारे जवानों की कुछ झलकियां।