सोमवार 28.01.2019
माघ कृष्ण पक्ष 8
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज भारतीय सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा, लाला लाजपतराय प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक राजा रमन्ना का जन्मदिवस और राष्ट्रीय डेटा संरक्षण दिवस हैं।*
*सुविचार*
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
नज़र उठाओ सामने खूबसूरत जिंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना!
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है।
मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्करा वो ही सकता जो दिल का अमीर हो।
*अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी "मुस्करा" दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं। "ये है मुस्कान की ताकत"। हमेशा मुस्कराते रहिये।*
*इतिहास में आज*
1878 : पहला टेलीफोन एक्सचेंज अमेरिका के न्यू हेवन में बना।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*