मंगलवार 29.01.2019
माघ कृष्ण पक्ष 9
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*सुविचार*
जिंदगी आखिर जिंदगी है...
जिंदगी एक गिफ्ट है, कबूल कीजिये।
जिंदगी एक एहसास है, महसूस कीजिये।
जिंदगी एक दर्द है, बाँट लीजिये।
जिंदगी एक प्यास है, प्यार दीजिये।
जिंदगी एक मिलन है, मुस्कुरा लीजिये।
जिंदगी एक जुदाई है, सबर कीजिये।
जिंदगी एक आंसू है, पी लीजिये।
जिंदगी आखिर जिंदगी है, जी लीजिये।
*ख्वाहिश भले पिद्दी सी हो, लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी सा होना चाहिए।*
*इतिहास में आज*
1780- देश के पहले समाचार पत्र हिक्की गजट या बंगाल गजट या कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर का कोलकाता से प्रकाशन आरंभ हुआ। अंग्रेजी भाषा के इस समाचार पत्र के संपादक जेम्स आगस्टस हिक्की थे।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*