मंगलवार 05.02.2019
माघ शुक्ल पक्ष 1
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*सुविचार*
हम हमारी खुशियों के लिए दूसरों की ओर ताकते हैं. जब कोई हमारे काम की तारीफ करता है तो हम हवा में उड़ने लगते हैं और जब वह बुरा भला कहता है तो हम जमींदोज हो जाते हैं. इस प्रकार हमारी भावनाये फुटबाल की भांति हो जाती हैं. जिसे दूसरे लोग हमेशा किक लगाते ही रहते हैं.
*ज्ञानपिपासु बनें, यही साथ जाएगा।*
*इतिहास में आज*
1870 - फिलाडेल्फिया के थियेटर में पहली बार चलचित्र दिखाया गया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*