शनिवार 09.02.2019
माघ शुक्ल पक्ष 4
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*सुविचार*
विपरीत परिस्थितियों को पार किये बिना कोई भी जिन्दगी के सुनहरे पलों का आनंद नहीं ले सकता है. जिन्दगी में हर पल का सामना करने का साहस होना चाहिए. जीतने वाले कभी मैदान नहीं छोड़ते हैं और मैदान छोड़ने वाले कभी जीतते नहीं हैं.
*मीठी ज़बान, अच्छी आदतें, अच्छा व्यवहार और अच्छे लोग हमेशा सम्मानित होते हैं।*
*इतिहास में आज*
1931 : भारत में पहली बार किसी व्यक्ति के सम्मान में चित्र समेत डाक टिकट जारी किया गया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी सोनागिर दतिया म.प्र. का है।