रविवार 10.02.2019
माघ शुक्ल पक्ष 5
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*बसंत पंचमी के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।*
*सुविचार*
जिंदगी में सभी कुछ अस्थाई है. जब समय अच्छा हो तो आनंद लें. यह हमेशा के लिए नहीं है. अगर समय खराब हो तो चिंता न करें. यह भी हमेशा के लिए नहीं है.
*जिंदगी की परीक्षा में ज्यादातर लोग इसलिए असफल हो जाते है क्योंकि वो दूसरों की नकल करते हैं पर वे यह नहीं समझते कि सभी के जिंदगी के प्रश्न पत्र भिन्न है।*
*इतिहास में आज*
1879 : अमेरिका के कैलिफोर्निया थियेटर में पहली बार रोशनी के लिए बिजली का इस्तेमाल किया गया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*