सोमवार 11.02.2019
माघ शुक्ल पक्ष 6
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज लाल बहादुर शास्त्री एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति दिवस और विश्व रोगी दिवस हैं।*
*सुविचार*
"तन की खूबसूरती एक नेमत है,
पर सबसे खूबसूरत आपकी "ज़ुबान" है.
चाहे तो दिल "जीत" ले,
चाहे तो दिल "चीर" दे"!!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता हैं,
लेकिन किस्मत और नसीब नहीं!!
"श्रेय मिले न मिले, अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें...!!"
आपका जीवन आनंन्दमय हो।
*एक नई सुबह! एक नया दिन!! एक नया अनुभव!!! सुबह नींद जागकर सबसे पहले इसके लिए अपने ईष्टदेव को धन्यवाद अवश्य दिया होगा। अगर नहीं तो शुरुआत करें।*
*इतिहास में आज*
1613 : मुगल बादशाह जहांगीर ने ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की अनुमति दी।
1990 : दक्षिण अफ्रीका के महान नेता नेल्सन मंडेला को 27 साल लंबी कैद के बाद रिहाई मिली।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*