बहुत तकलीफ होती है ये चित्र देख कर हमारे पुरखों,पूर्वजों ने कितने अत्याचार और कष्ट सहे होंगे हम सोच भी नहीं सकते ,हिंदुओं ने अपना सर काटा दिया लेकिन इस्लाम नहीं स्वीकार किया कितने वीर और स्वाभिमानी थे हमारे पूर्वज ! मैं उनको नमन करता हूँ !
आज हम अपने पूर्वजों को भुलाकर जिस भोग विलसता में जी रहे हैं क्या इसी सब के लिए उन्होने अपनी बली दी थी ??? हमारे पूर्वज खुद से पूछते होंगे...
जिनको आन प्यारी थी, वो बलिदान हो गए जिनको जान प्यारी थी, वो मुसलमान हो गए - गुरु गोबिंद सिंह !
#hindu