पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 8,486 of 35,413 in Wall Photos

Kiss day ....
माँ आपसे अच्छा कौन मना सकता है ।
माँ वो आपका पहली बार मुझे चुमना
मेरा पहला चुम्बन तुम्हारा ही तो था
जन्म से भी पहले का न,,
जब मुझे हाथों से सहलाते हुए
चूमा था आपने,
तुम्हें लात मारने पर भी,,,
वो आपकी ख़ुशी,मेरी हलचल से
कितनी अनमोल थी न माँ,
और
मेरे साँस लेते ही,
मेरी साँसों को चूम लिया था न
अपने सारे दर्द भूल कर तुमने,,
वो तुम्हारा प्रथम चुम्बन मुझे मिला
खुशकिस्मती मेरी ही तो है
किंतनो को तो नसीब भी न होता
माँ का जन्नत वाला वो जहाँ !!!
#Happy_kiss_day_maa