मेरी पूरे देशवासियों और मीडिया से विनती है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले से जुड़ी दुःखद सुचना और तसवीरें को कम से कम प्रसारित करें।
जो हुआ वो हमारे लिए बहुत दुःख का विषय हैं लेकिन उन नीच लोगों के लिए खुशी और जीत का विषय हैं जिन कमीनों ने ये शर्मनाक हादसें को अंजाम दिया है,
वक्त है अपने दर्द को मन के अंदर रखकर ज्वाला बनाने का, जोकि कुछ समय बाद उन नीच पापियों के विनाश का कारण बनेगी।
वो वक्त दूर नहीं जब दुनियाँ देखेगी कि अगर हम माफ कर सकते हैं तो जड़ से साफ भी कर सकते हैं,
एक बार हमारे देश के प्रतिनिधि फैसला कर लें बस फिर क्या उन नीच पापियों का और उनके देश का नाम सिर्फ इतिहास में पढ़ने को ही मिलेगा कयोंकि भूगोल तो हम एक दिन ही में खत्म कर देंगे
और भारत को एक बार फिर से हिंदुस्तान बना देंगे,
यदि आपको मेरी सोच और समझ सही लगी हो तो हर किसी से इस विषय पर बात करें और समझाओ