#पाकिस्तानी कलाकारों के मुँह से #पुलवामा #आतंकी हमले पर एक शब्द भी नहीं निकला जबकि ये हमारे देश से ही अपना पेट भर रहे हैं ! कुत्ते को निवाला डालो तो वो भी अपनी दुम हिलाता है ! हम इनकी फिल्में देखते हैं हम इनके गाने सुनते हैं और इसके बदले ये करोड़ों रुपये पाकिस्तान ले जाते हैं ! क्या पता हमारे रुपयों से ही हमारे जवानों के लिये मौत का सामान आता हो ???
#फवाद और #इमरान के #सोशल #मीडिया एकाउंट्स जांचने पर पता चला कि पुलवामा आतंकी अटैक को लेकर कोई #ट्वीट नहीं किया है।
#शाहरुख़_ख़ान की फ़िल्म #रईस से #बॉलीवुड में पारी शुरू करने वाली एक्ट्रेस #माहिरा_ख़ान का #ट्विटर एकाउंट इस जघन्य घटना पर ख़ामोश है।
#श्रीदेवी की फ़िल्म #मॉम में उनकी बेटी का रोल निभाने वाली #सजल_अली ने भी आतंकी घटना के ख़िलाफ़ एक शब्द नहीं लिखा है।
#इरफ़ान_ख़ान की फ़िल्म #हिंदी_मीडियम में लीड रोल निभाने वाली #सबा_क़मर के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इस आतंकी घटना को लेकर कोई #कमेंट नहीं है।
#अली_ज़फ़र ने बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में काम किया, मगर इस घटना को लेकर ज़फ़र की तरफ़ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी।
#हिंदी फ़िल्मों में अपनी आवाज़ देने वाले सिंगर #आतिफ़_असलम और #राहत_फतेह_अली_ख़ान तक ने पुलवामा को लेकर कुछ नहीं कहा, जबकि #भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री से इन दोनों को काफ़ी काम मिलता है।
अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान से सभी तरह के रिश्ते समाप्त किये जायें हालाँकि पाकिस्तानी कलाकारों पर #ऑल_इंडिया_सिने_वर्कर्स_एसोसिएशन ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने पर #प्रतिबंध लगा दिया है किन्तु यह प्रतिबंध कितना कारगर होगा यह कहना काफी मुश्किल है क्योंकि ऐसा ही प्रतिबंध 2016 में #उरी हमले के बाद भी लगाया गया था किन्तु मामला ठंडा होने के बाद कब यह प्रतिबंध समाप्त हो गया और पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड फिल्मों में काम करने लगे !
इसलिये फैसला हमें करना है क्योंकि किसी #नेता या कलाकार का भाई या बेटा #शहीद नहीं होता है शहीद होते हैं तो किसानों के, आमजनों के बेटे शहीद होते हैं ! हम शपथ लेते हैं कि न इन पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में देखेंगे और न ही इनके गाने सुनेंगे और जो इनको फ़िल्म में लेगा हम उसकी भी फ़िल्म नहीं देखेंगे ! आपका तो कुछ नहीं गया उनके बारे में सोचिये जिनके घर का लाल गया ! बॉर्डर पर खड़े होकर जंग नहीं लड़ सकते किन्तु इतना तो कर ही सकते हो !