शुक्रवार 22.02.2019
फाल्गुन कृष्ण पक्ष 3
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज कस्तूरबा गांधी और मौलाना आजाद स्मृति दिवस हैं।*
*सुविचार*
अगर कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो सपने जरूर देखो, क्योंकि जब सपना होगा, तभी उसको पूरा करने की इच्छा होगी, और जब इच्छा होगी, तो योजना भी जरूर बनेगी और जब योजना बनेगी तो साकार भी जरूर होगी और जब योजना साकार रूप में हमारे सामने आएगी तो कामयाबी जरूर कदम चूमेगी।
*त्रुटियाँँ, किसी की भी हों, कभी भी आदर्श नहीं हो सकती हैं।*
*इतिहास में आज*
1997 : स्कॉटलैंड के रोसलिन संस्थान में शोधकर्ताओं की एक टीम ने पहली बार किसी स्तनधारी जीव से निकाली गई कोशिका से 'क्लोन' बनाने की घोषणा की।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*