पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,287 of 35,402 in Wall Photos

बेटिया चावल उछाल बिना पलटे विदा हो जाती है

छोड़ जाती है बुक शेल्फ मे
कवर पर अपना नाम लिखी किताबें
दिवार पर टंगी खुबसूरत आइल पेंटिंग के एक कोने पर लिखा अपना नाम खामोशी से नर्म एहसासो की निशिनिया

बेटिया चावल उछाल बिना पलटे विदा हो जाती है

रसोई मे नए फैशन की क्रकारी खरीद
अपने पंसद की सलीके से बैठक सजा
अलमारियों मे आउट डेटेड ड्रेस छोड़ तमाम नयी खरीदारी सूटकेस मे ले मन आँगन की तुलसी मे दबा जाती है

बेटिया चावल उछाल बिना पलटे विदा हो जाती है
सुने सुने कमरों मे उनका स्पर्श
पुजा घर की रंगोली मे उंगलियों की महक
बिरहन दिवारों पर बचपन की निशानियां
घर आँगन पनिली आँखो मे भर
महावर लगे पैरों से दहलीज़ लांग जाती है
बेटिया चावल उछाल बिना पलटे विदा हो जाती है

एल्बम मे अपनी मुस्कुराती तस्वीरे
कुछ धुल लगे मैडल और कप
आँगन मे की क्यारियां उसकी निशानी
गुड़ियों को पहनाकर एक साड़ी पुरानी
उदास खिलौने आले में औंधे मुह लुढ़के
घर भर मे वीरानी घोल जाती है
बेटिया चावल उछाल बिना पलटे विदा हो जाती है

टी वी पर शादी की सी डी देखते देखते
पापा हट जाते जब जब विदाई आती है
सारा बचपन अपने तकिये अंदर दबा
जिम्मेदारी की चुनर ओढ़ चली जाती है

बेटिया चावल उछाल बिना पलटे विदा हो जाती है

(''''-सादर नमन है बेटिया को'''''