मंगलवार 26.02.2019
फाल्गुन कृष्ण पक्ष 7
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज वीर सावरकर स्मृति दिवस है।*
*सुविचार*
कोई साथ दे ना दे, तू चलना सीख ले;
हर आग से हो जा वाकिफ तू जलना सीख ले;
कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंज़िल की तरफ;
हर मुश्किल का सामना करना तू सीख ले।
*सभी कहते हैं कि यह हमारे घर की बहु है! कोई यह क्यों नहीं कहता कि यह हमारी बहु का घर है?*
*इतिहास में आज*
1975 : देश का पहला पतंग संग्रहालय ‘शंकर केन्द्र’ गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित किया गया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्रीजैन मंदिरजी देवलाली केम्प नासिक महा. का है।