बुधवार 27.02.2019
फाल्गुन कृष्ण पक्ष 8
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*हमें हमारी भारतीय सेना पर गर्व है।*
*आज चंद्रशेखर आजाद स्मृति दिवस है।*
*सुविचार*
वाणी की मधुरता जीवन का आनंद है। उसकी मिठास से हर किसी का दिल जीता जा सकता है। हमारी उपलब्धियां या सफलताएं वाणी पर निर्भर करती हैं। शिक्षित होने के साथ-साथ हमारी बोलचाल में शालीनता एवं उदारता होनी चाहिए।
*इच्छा पूरी नहीं होती है तो क्रोध बढ़ता है.*
*और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है.*
*इतिहास में आज*
2002 : गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती ट्रेन के एक डिब्बे में भीड़ ने आग लगा दी जिसमें 59 लोग मारे गये। इन मौतों के कारण गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*