एक जवान की वापसी के जश्न में कभी न आने वाले शूरवीर का दर्द भुलाना संभव नहीं हमारे लिए।
#JayHind #RIP #IndianMedia
कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर ना आये
सबको पता था कि अभिनंदन भाई शाम को बॉर्डर पर पहुंचेगे , मीडिया सुबह से वहीं खड़ा है , गर चंद मिनटों के लिए आज विंग कमांडर शहीद सिद्दार्थ वशिष्ठ और विक्रांत सहरावत के अंतिम संस्कार को भी दिखा देते तो उन वीर परिवारों का भी सम्मान बढ़ जाता थोड़ा सा...
.......
सिद्दार्थ ज़ी की पत्नी जो कि स्क्वाड्रन लीडर हैं ... उन्होने फुल्ल वर्दी में ही अपने पति को अंतिम सलामी दी ... तीन बहनों पे अकेला भाई , केरल बाढ़ के टॉप कमांडर थे सिद्दार्थ
.......
ये राष्ट्र सिर झुकाकर आप हर शहीद को बार बार नमन करता है.