मैं सशक्त हूँ पर मुझे मेरे संस्कार बोझ नहीं लगते। .................. हाँ, मैं आधुनिक हूँ पर मुझे मेरे शृंगार बोझ नहीं लगते!........ ..….....…..…..................... चूड़ियों की खनक, पायल की छनक मेरे लिये बंदिशें नहीं हैं... बल्कि जिम्मेदारियों का संगीत है .............................. हाँ मैं आधुनिक हूँ इसलिए जीन्स, शॉर्ट पसंद है बहुत! इसकी चुस्ती फुर्ती जानती हूँ पर साथ ही साथ साड़ी में लिपटी खूबसूरती की गरिमा भी पहचानती हूँ!..... हाँ मैं शिक्षित हूँ इसलिए कष्ट पहुँचाने वाले लंबे घूँघट प्रथा से कट्टर गुरेज है पर बड़ों के सामने हल्का सा आँचल डाल लेना यूँ एहसास दिला जाता है मुझे की मेरे सिर पर अभी बड़ों का हाथ है और मेरी जिन्दगी इनके आशीर्वाद से लबरेज है।
अस्तित्व अपना जानती हूँ मैं उछशृंखल नहीं वास्तव में शषक्त बनना है मुझे आधुनिक नारी की यही असली पहचान मानती हूँ मैं!
Happy women's day