पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 10,576 of 35,413 in Wall Photos

होटलों में खाने के बाद सौंफ और मिश्री क्यों दी जाती

दोस्तों अक्सर जब हम बाहर किसी होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो वहां हमें खाना खाने के बाद दिल के साथ सौंफ और मिश्री भी दी जाती है। लोग इसे खा तो लेते हैं पर 95% लोगों को यह नहीं पता होता कि होटल वाले ऐसा क्यों करते हैं। तो दोस्तों, आइए जान लेते हैं इसके पीछे की वजह।

इसके मुख्यता तीन कारण हैं
(1) होटलों में ज्यादातर लोग मसालेदार भोजन करने के लिए ही जाते हैं जिसके बाद मुंह से मसाले की बदबू और खट्टी डकार आना आम बात है। इन समस्याओं से बचने के लिए होटल में भोजन के बाद सौंफ और मिश्री दी जाती है।

(2) होटलों में मसालेदार और तैलीय भोजन करने से बदहजमी की शिकायत आम होती है। इसलिए होटल वाले अपने ग्राहकों को सौंफ और मिश्री चबाने के लिए दिया करते हैं क्योंकि यह पाचन प्रक्रिया को सही रखता है।

(3) होटल वालों के लिए उनका ग्राहक भगवान के समान होता है। इसलिए उनकी ऐसी मान्यता होती है कि जब वे भोजन करके होटल से जाएं तो उनका मूड अच्छा रहे। क्योंकि मीठा खाने से मूड अच्छा रहता है इसलिए वे उन्हें जाते समय मिश्री और सौंफ देते हैं..