शनिवार 16.03.2019
फाल्गुन शुक्ल पक्ष 10
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस है।*
*सुविचार*
चलो आज से नई शुरुआत करें, छोटे ग्लास से 'पानी' पीया करें। कम पड़ने पर फिर से पानी लिया जा सकता है, पर प्यास कम हो तो ग्लास में बचा हुआ पानी फेकना पड़ सकता है। आज बचेगा तो कल मिलेगा।
*जिंदगी की परीक्षा में कोई नम्बर नहीं मिलते हैं साहब,*
*लोग आपको दिल से याद करें तो समझ लेना आप पास हो गए।*
*इतिहास में आज*
1527 : बाबर ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराया। बाद में अपने ही विश्वासपात्र के जहर देने से सांगा की मौत हुई थी।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्रीजैन मंदिरजी Alagramam Village, Tindivanam, Villupuram, Tamil Nadu का है।